संस्कार 10 भाषाओं में गाना गाकर गोरखपुर का पुरे देश मे बढ़ा रहा है मान
गोरखपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के आरोग्य मंदिर स्तिथ राप्ति नगर फेज नंबर 3 के रहने वाले संस्कार के पिता सुशील श्रीवास्तव पेशे से अध्यापक व माँ पिंकी श्रीवास्तव के पुत्र संस्कार उम्र करीब 10 वर्ष के गाने को सुनकर लोग अपने दांतों तले अंगुली दबा लेते है व हैरान भी हो जाते हैं। हैरान भी क्यों न हो , हैरान होना भी लाज़मी है। क्यों कि आमतौर पर लोग केवल बोलचाल में अधिक्तम हिंदी, भोजपुरी, व अंग्रेजी भाषाओ का प्रयोग करते है और कक्षा 4 का छात्र संस्कार तो महज 10 वर्ष की अवस्था मे ही लगभग 10 से 12 भाषाओं में गानों को गाकर पूरे देश मे गोरखपुर का मान व नाम रोशन कर रहा है। संस्कार जैसा कि नाम संस्कार है ठीक उसी प्रकार से संस्कार के अंदर संस्कार भी कूट कूट कर भरा हुआ है संस्कार ने मात्र 2 साल की अवस्था मे ही हिंदी ,अंग्रेजी व कंप्यूटर का पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखा था संस्कार को हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी ,उड़िया, गुजराती,अरेबियन, स्पेनिश पंजाबी , श्रीलंकन,नेपाली व रैप सॉन्ग को अपनी मधुर आवाज में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर लोगो का दिल जीत लेता है। इन भाषाओं के साथ साथ ही संस्कार थाई ,चीनी ,कोरियन, मलेशियन, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन , व जापानी भाषाओं के साथ ही साथ हारमोनियम व गिटार को बजाने का सीखने का प्रयास जारी रखा है । आपको बताते चलें कि संस्कार को इतनी सारी भाषाओं में गानो को सीखने के लिए किसी गुरु का सहारा लेना नहीं पड़ा । बल्कि संस्कार ने इस आधुनिक युग में कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान ही घर बैठे बैठे ही यूट्यूब को ही अपना गुरू मानकर इन सभी भाषाओं में गाना गाने की कला को सीखने में महारत हासिल किया । इतनी सारी सभी भाषाओं को सीखने का श्रेय संस्कार ने अपने माता-पिता के साथ अपने सभी शुभचिंतको को देता है। संस्कार पुराने जमाने के मशहूर गायककार स्वर्गीय किशोर कुमार को अपना आदर्श मानता है साथ ही संस्कार की हार्दिक इच्छा है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना धार्मिक गीत व श्लोक को अपनी मधुर आवाज में मंगल भवन अमंगल हारी को सुनाने की हार्दिक इच्छा रखता है। सदर सांसद व भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन के गानों को अपने अंदाज में गाने का शौक रखने वाले संस्कार का रवि किशन से मिलने की दिली तमन्ना है । आपको बताते चलें गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जी एन नेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाला छात्र संस्कार गाना गाने के साथ ही साथ पढ़ाई लिखाई, कंप्यूटर के साथ साथ कुकिंग में भी अव्वल है। संस्कार कानपुर आई आई टी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर व आगे पढ़ाई कर आई ए एस अधिकारी बनने का सपना है।
Post a Comment