मंच से बोले चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा-स्वर्णकार समाज की हितैषी है परम पूज्य योगी जी की सरकार..... - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मंच से बोले चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा-स्वर्णकार समाज की हितैषी है परम पूज्य योगी जी की सरकार.....

ख़बर यूपी के राजधानी लखनऊ से है जहां के गन्ना संस्थान डालीबाग में भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित सामाजिक जनप्रतिनिधि सम्मेलन में स्वर्णकार समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए संतकबीरनगर जिले के नगरपालिका परिषद के चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा ने सीएम योगी के साथ मंच साझा किया। जिले से समाज के एक बड़े जत्थे के साथ लखनऊ स्थित गन्ना संस्थान डालीबाग पहुंचे श्याम सुंदर वर्मा ने मंच साझा करते हुए मुख्यातिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम केशव मौर्या का अभिवादन कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान सजातीय बंधुओ की समस्याओं को उठाते हुए चेयरमैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आश्वस्त करते हुए कहा कि जनसंघ के जमाने से स्वर्णकार समाज भारतीय जनता पार्टी को अपना जनसमर्थन देता आ रहा है और आगे भी अपना समर्थन देकर 2022 में पुनः योगी जी महाराज को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम हमारा समाज करेगा क्योंकि हमारा समाज व्यापारी समाज है और इसके पूर्व की सरकारों में अपराध इतने चरम पर था कि शाम के 6 बजते ही अपने दुकानों को बंद कर देना पड़ता था, अपराधियों से हमेशा डर लगा रहता था कि कही कोई गुंडा बदमाश आकर लूट और छितैनी न कर ले परंतु जबसे पूज्य योगी जी महाराज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तबसे यह गुंडे और बदमाश जेलों में चले गए या फिर प्रदेश छोड़कर भाग लिए। आज हर व्यापारी भयमुक्त और अपराध मुक्त वातावरण में अपना व्यसाय कर रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष पत्र के माध्यम से कुछ मांगे समाज हित में उठाई जैसे स्वर्ण एवं रजत कला बोर्ड का गठन, आगामी विधानसभा, विधानपरिषद के चुनाव एवं मनोनयन में आनुपातिक भागीदारी दिए जाने की मांग और अन्य प्रदेशों की तरह धारा 411,412 के तहत रजत एवं स्वर्ण व्यवसायियों का उत्पीड़न न किया जाये, पिछले 10 वर्षो में जिन स्वर्णकार समाज के परिवारों के साथ लूट, छिनैती, डकैती जैसी घटनाएं हुई है उनको प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस प्रदान किये जाये

चेयरमैन ने स्वर्ण रजत तकनीकी इंस्टीट्यूट प्रदेश के सभी महानगरों में खोले जाने की मांग के साथ स्वर्णकार समाज के महापुरुषों के जन्मतिथि एवं पुण्यतिथि पर राजकीय अवकाश घोषित किए जाने की भी मांग उठाई जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा को आश्वासन दिया कि स्वर्णकार समाज के मांगो पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा, और उनको राजनीतिक भागीदारी भी दी जाएगी।कार्यक्रम के संयोजक स्वर्णकार सुधीर कुमार सिद्दू रहे। मंच पर विशिष्ट अतिथि कैलाश सोनी राज्य सभा सांसद, गिरीश


वर्मा सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, श्याम सुन्दर वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खलीलाबाद उपस्थित रहे।


No comments