समाज के हर तबके की आस और विश्वाश सिर्फ अखिलेश :सुनीता यादव
लखनऊ डॉ राम मनोहर लोहिया फाउंडेशन की प्रदेश सचिव सुनीता यादव ने भाजपा सरकार की कार्य शैली पर सवालिया निशाना लगाते हुए कहा कि मौजूदा उत्तर प्रदेश की सरकार गरीबों,मजलूमों की कोई सुध नही लेती।
इस सरकार में गरीब होना मानो कोई अपराध हो गया हो। गरीबों पर इस कदर अत्याचार किया जा रहा है कि गांव गांव कस्बों कस्बों में हर आदमी इस तानाशाही हुकूमत से ऊब चुका है। गरीब मजदूर किसान छात्र बेरोजगार युवा महिला अल्पसंख्यक सभी अपनी दुर्दशा पर रो रहे हैं। युवा पढ़ाई कर के कोई काम ना मिलने की वजह से व्याकुल हो उठा है। यह सरकार केवल पूंजीपतियों के नफे में काम करने वाली सरकार है।
मौजूदा सरकार युवाओं के लिए कोई काम नहीं कर रही है आज का युवा बेरोजगार है दर-दर भटकने को मजबूर है आने वाला समय बहुत अंधकार में होता दिखाई दे रहा है क्योंकि सरकार रोजगार का कोई उपाय नहीं कर रही है यह सरकार सिर्फ पूजी पतियों को औने पौने दामों में सरकारी संपत्तियों विभागों को बेचने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार महागाई को रोकने में पूर्णरूपेण असफल हो गई है क्योंकि महंगाई आज अपने चरम पर है और पिछले 50 साल में ऐसी महंगाई कभी नहीं देखी गई तेल खाद्य पदार्थ कपड़ा शिक्षा यातायात आज सभी चीजें बे हताशा ढंग से महंगी हुई है।
बताते चले कि जनपद सीतापुर के सिधौली विधानसभा क्षेत्र से सुनीता यादव लोगों को फाउंडेशन और समाजवादी पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम कर रही हैं इन्होंने कई जिलों में बूथों और लोगों को जोड़ने का काम निरंतर रूप से कर रही हैं
फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज यादव के संकल्प को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है और आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प पूरा करना है इस मौके पर
रेशमा राजपूत राजू राजपूत सुषमा यादव नीरज यादव सुशील कुमार यादव कश्यप बिरादरी गुड़िया बिरादरी मोरया मुस्लिम पासी लोधी आज सभी वर्गों के लोग मौके पर मौजूद रहे
Post a Comment