शांति व सौहार्द के साथ मनाएं दुर्गा पूजा थाना अध्यक्ष सन्तोष मिश्र - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शांति व सौहार्द के साथ मनाएं दुर्गा पूजा थाना अध्यक्ष सन्तोष मिश्र

सन्त कबीर नगर के बेलहर थाना पर मंगलवार को नवरात्रि पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक हुई। सीओ अंबरीष भदौरिया ने सभी से आपस में मिलकर त्योहार मनाने को कहा। सीओ ने कहा दुर्गा पूजा शांति व सौहार्द के साथ मनाएं।इस वर्ष कोविड 19को देखते हुए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही त्योहार मनाएं जाएंगे।अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी। दुर्गा पूजा पंडाल के आयोजकों को खुद के स्तर से भी वालंटियर तैनात कर शारीरिक दूरी का पालन करवाने  के लिए सक्रिय रहना होगा।   


 एसओ  संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र मे होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं  को बताकर प्रशासन का सभी लोग सहयोग करें।अफवाहों व सोशल मीडिया पर प्रसारित गलत पोस्ट पर ध्यान न दे।सभी से आपस मे मिलजुलकर त्यौहार मनाए जाने की बात कही,उन्होंने शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को पढकर सुनाया इस दौरान एसओ संतोष कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार नायक, विजय कुमार यादव, सदरुल आलमीन,अमर सिंह, राजेश कुमार चौरसिया, जयप्रकाश मिश्र, पुनीत पाठक, धर्मनाथ यादव, राजकुमार यादव , राजाराम गुप्ता, रविशंकर श्रीवास्तव,  जयराम गौड़,श्रवण , कमलेश सिंह, विजय प्रताप, उदयराज लोधी,धर्मन्द्र सिंह,कमलेश सिंह,जावहिर यादव, विजयशंकर गुप्ता, विकास सिंह,उमाशंकर चौधरी, पंकज मिश्रा,आदि लोग मौजूद रहे।

No comments