सरकार की आमद मरहबा...के गगन भेदी नारों के बीच नगर में निकला जलूसे मोहम्मदी, - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

सरकार की आमद मरहबा...के गगन भेदी नारों के बीच नगर में निकला जलूसे मोहम्मदी,

 रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 


मदरसा मौलवी व नगर समाजसेवीयों की अगुआई में निकाला गया जलूसे मोहम्मदी


पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद ड्यूटी निभाते हुए जलूसे मोहम्मदी को सकुशल एंव शांतिपूर्ण रूप से कराया सम्प्पन


जलूसे मोहम्मदी का नगर में कई स्थानों पर फूलों की बारिश कर ज़ोरदार हुआ इस्तकबाल 


बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर नगर पंचायत में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश का जश्न धूमधाम से मनाया गया तो वहीं तहसील क्षेत्र के लगभग सभी इलाक़ों में शांतिपूर्ण रूप से जुलूसे मुहम्मदी निकाली गई।तुलसीपुर नगर के पुरवा मोहल्ले से जलूसे मोहम्मदी का आगाज़ नगर के मदरसों के उलेमा एंव नगर के संभ्रांत समाजसेवियों की अगुआई में जलूस निकाला गया जो पुरवा से नई बाज़ार होते हुए लाल चौराहा पहुंचा वहां से मिल चुंगी नाका होते हुए पुरानी बाज़ार हनुमानगढ़ी मन्दिर होते हुए नई बाज़ार पुरवा पर जाकर सम्पन्न हुआ।जलूसे मोहम्मदी में सैंकड़ों की भीड़ रही आशिकाने नबी के शैदाई "सरकार की आमद मरहबा" के गगन चुम्बी नारों के साथ पैदल चलते हुए जुलूस निकाला गया।जलूसे मोहम्मदी में चल रहे आशिके रसूल के चाहने वालों के लिए नगर में तमाम जगहों पर प्याऊ स्टाल,एंव शीरनी स्टाल आदि सजाए गए थे।जलूसे मोहम्मदी की अगुआई नगर मदरसा उलेमा मौलाना मेराज अहमद,मौलाना मुजफ्फर हुसैन मौलाना नूर आलम,मौलाना मोहम्मद अहमद,एंव नगर चेयरमैन प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू समाजसेवी मुशीर पप्पू आमिर शाह मीरु,मुशाहिद अली सभासद,निज़ाम सभासद आदि सहित नगर एंव विभिन्न क्षेत्र की पुलिस प्रशासन उपास्थित रहे।

जलूसे मोहम्मदी सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नगर चेयरमैन प्रतिनिध फ़िरोज़ पप्पू मुशीर पप्पू आमिर शाह मीरु एंव मदरसा उलेमाओं ने स्थानीय थाना प्रभारी आलोक राव एंव कस्बा इंचार्ज निलय मिश्रा सहित उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को मुबारकबाद देते हुए पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया।


No comments