बसपा प्रभारी/प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुडडू भैय्या ने दुर्घटना में घायल बच्चों के घर पहुंचकर दी आर्थिक सहायता
सेमरियावां(संतकबीरनगर)। मंगलवार को दुधारा थाना क्षेत्र के गांव बत्सी बत्सा के आठ बच्चों के गंभीर रूप से घायल बच्चों के घर पहुंचकर परिजनों से मिलकर आर्थिक मदद देते हुए इलाज में पूरी मदद करने का यकीन दिलाया।
बसपा प्रभारी/प्रत्याशी आफ़ताब आलम उर्फ़ गुडडू भैय्या मानवता की मिसाल पेश करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पलटने से गंभीर रूप से घायल बच्चों के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि घायल बच्चों के इलाज में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। प्रभावित परिवारों में हर संभव मदद दी जाएगी। इस दौरान बसपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल अजीम, अली अख्तर खान, गोविंद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Post a Comment