ईद-ए-मिलादुन्नबी अकीदत व एहतराम से मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ईद-ए-मिलादुन्नबी अकीदत व एहतराम से मनाया गया

सेमरियावां(संतकबीरनगर)। 

मंगलवार को दुधारा थाना क्षेत्र में ईद-ए-मिलादुन्नबी अकीदत व एहतराम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के गांवों से आये अकीदतमंदों ने जुलूस में शिरकत की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुकामी पुलिस मुस्तैद रही। 

 


थाना दुधारा क्षेत्र में मंगलवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी अकीदत व एहतराम के साथ मनाया गया। सलाम व दुआ के साथ अगया स्थित खानकाहे निजामिया के सज्जादानशीन मौलाना हबीबुर्रहमान की क्यादत में जुलूस दशावां, बत्सी बत्सा, कैथवलिया, बसडीला होते हुए निकाला गया। इस दौरान अकीदतमंदों ने गगनभेदी नारों के साथ पूरे जोश व खरोश के साथ निकाला गया। इसी क्रम में दुधारा थाना क्षेत्र के लोहरौली चौराहे पर खानकाहे निजामिया अगया के सज्जादानशीन मौलाना हबीबुर्रहमान के साहबजादे मौलाना जियाउल मुस्तफा के नेतृत्व में क्षेत्र के गांवों से आये अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला। इस दौरान गगनभेदी नारों से अकीदतमंदों ने अपनी खुशी का इजहार किया। 

हाफिज मुस्ताक अहमद, कोमैल अशरफ,मौलाना अजीमुल्लाह,मौलाना सेराजुद्दीन, मौलाना नबी सरवर, विनोद कुमार यादव चौकी इंचार्ज बाघनगर,एस आई अमित कुमार चतुर्वेदी, एस आई कामेश्वर मिश्रा, हेड कांस्टेबल कामेश्वर सिंह, हेड कांस्टेबल सिकंदर कुमार गुप्ता,कारी जमील अहमद,समाजवादी पार्टी से इशाक अंसारी,मो.अहमद,फिरोज अहमद,सद्दाम हुसैन, सिगबत हुसैन,रिसालत हुसैन वसीयत हुसैन, मोबीन अहमद,सरवर सिद्दीकी, चंद्रशेखर सिंह,बादशाह हुसैन, अफसर हुसैन,समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष गौहर अली खां ने भी भाग लिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव की अगुवाई में मुकामी पुलिस मुस्तैद रही।


No comments