एक शाम अरमान रज़ा के नाम मुशायरा व कवि सम्मेलन कार्यक्रम में शायरों ने श्रोताओं को अपने शायरी से किया मंत्रमुग्ध - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एक शाम अरमान रज़ा के नाम मुशायरा व कवि सम्मेलन कार्यक्रम में शायरों ने श्रोताओं को अपने शायरी से किया मंत्रमुग्ध

रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

अरमान रजा बलरामपुरी को वाइस ऑफ़ बलरामपुर का अवार्ड से नवाजा गया

बलरामपुर मुख्यालय के नगर के गर्ल्स इंटर कालेज के पास जाफरी मैदान में एक शाम अरमान रजा बलरामपुरी के नाम ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। जिसमे मुख्यातिथि श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा व विशिष्ट अतिथि बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली व रेस एक्सप्रेस संपादक इमरान कलीम रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी  शायरों को माला पहना के स्वागत किया गया तत्पश्चात नगर पालिक अध्यक्ष प्रतिनिधि ने अरमान रजा बलरामपुरी को वाइस ऑफ़ बलरामपुर का अवार्ड से नवाजा गया। तत्पश्चात डॉक्टर अख़्तर रसूल खान, सभासद नज़ीर राईनी तथा जिला पंचायत सदस्य भरत लाल चौधरी ने भी अरमान रज़ा बलरामपुरी मोमेंटो देकर मुबारकबाद दिया ।एक शाम अरमान रज़ा बलरामपुरी के नाम ऑल इंडिया मुशायरा में इंटरनेशनल शायरा रुख़सार बलरामपुरी , अफ़ज़ल इलाहाबादी, रुबीना अयाज़, निगार अंजुम, जमील अख़्तर ज़ैदपुरी, शफीक अहमद बलरामपुरी, सहाब बलरामपुरी, अकमल बलरामपुरी, संदीप बलरामपुरी, उसमान उतरौलवी,रईस सिद्दीक़ी बहराइचवी आदि शायरों ने शिरकत कर अरमान रजा बलरामपुरी को मुबारकबाद दे कर हौसला अफजाई की और अपने अपने कलाम पेश किया।वहां पर मौजूद मुशायरा प्रेमी लोगों की खूब वाह वाही बटोरी कार्यक्रम के अंत में आयोजक कमेटी द्वारा नजीर राईनी सभासद,शादाब राईनी,शेरे रज़ा अंसारी,क़मर अफ़रोज़,ज़िया बरकाती आज़म अंसारी ने सभी शायरों का और  मुशायरा प्रेमियों का शुक्रिया अदा किया।


No comments