आजादी अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता अभियान का पालन करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रीकरण किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आजादी अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता अभियान का पालन करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रीकरण किया गया


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के कुशल निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत तक सम्पूर्ण जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण एवं निष्पादन हेतु स्वच्छ भारत अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसके क्रम में युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरु युवा केन्द्र संत कबीर नगर व जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों एवं जन भागीदारी के सहयोग से विकास खण्डों में कार्यरत सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों व नेहरु युवा केन्द्र से सम्बद्ध युवा/महिला मण्डलों व ग्राम पंचायत, एन.जी.ओ., एन.एस.एस. सहित अन्य सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ स्वच्छ भारत के कार्यों में सिंगल यूज प्लास्टिक के एकतत्रीकरण व निस्तारण के बारे में सभी से इस महा अभियान में भाग लेने का आह्वान करते हुये जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया नें बताया कि ग्राम स्तर पर पंचायत के माध्यम से नगर पालिका में अधिशाषी अधिकारी से व ब्लाक स्तर पर सहायक पंचायत राज अधिकारी ग्रामीण के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उचित निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंन बताया कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य सम्पादित किया जा रहा है। रीना केसरिया ने बताया कि सभी धार्मिक, सामाजिक स्थलों पर स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी युवाओं व जन समुदाय को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया जा रहा है तथा प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में आम जनमानस को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही साथ नेहरु युवा केन्द्र द्वारा युवा मण्डल विकास कार्यक्रम के माध्यम से गठित युवा मण्डलों को सक्रिय करने सहित नये युवा मण्डलों/महिला मण्डलों का गठन भी किया जा रहा है। कैच द रेन अन्तर्गत जल के संरक्षण व संचयन हेतु चयनित विकास खण्डों में जागरुकता, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, जल सम्वाद, जल शपथ व विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरुकता के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर स्वच्छता जागरुकता व श्रमदान, मतदाता जागरुकता अभियान के कार्यक्रमों का आयोजना विभागीय दिशानिर्देशों व जिला प्रशासन द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुरुप किया जा रहा है। इस अभियान में प्रमुख रुप से विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, युवामण्डलों के पदाधिकारियों/सदस्यों सचिन, प्रिंस, रजनीश, शिवचन्द्र, नीरज, कुलदीप, बिन्दु, शालिनी, ममता, देवोदय, अनीता, सुभकरन, शोमनाथ, सुमन, हितेश, विकास, आस्था आदि का सहयोग सराहनीय है। 


No comments