बसपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के साथ है, आफताब आलम बसपा प्रत्याशी, 313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद,
संत कबीर नगर बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा चयनित किए गए प्रत्याशी 313 विधानसभा खलीलाबाद आफताब आलम ने स्थानीय सोनी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान बहुत साफ शब्दों में कहा कि बसपा का एक-एक कार्यकर्ता बहन मायावती जी के दिशा निर्देश पर काम करने के लिए अपना जी जान लगा देगा तथा आगामी आने वाले 2022 के चुनाव में सुश्री मायावती के नेतृत्व में बसपा की सरकार बनेगी,बताते चलें कि प्रेस वार्ता के दौरान बसपा प्रत्याशी आफताब आलम द्वारा यह भी बताया गया कि मैं राजनीति में ठेकेदारी करने के लिए नहीं आया हूं
अभी तो जनसमस्याओं तथा विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच में आया हूं और उन्हीं मुद्दों के साथ मैं चुनाव लड़ूंगा और मेरा यह पूरा विश्वास है खलीलाबाद की जनता कथनी और करनी में अंतर देते हुए मुझे अपनी भरपूर सहयोग प्रदान करेगी,
सवाल के जवाब में कि आप आगामी चुनाव में बसपा के अंतिम प्रत्याशी रहेंगे या और कोई आएगा इस पर प्रत्याशी आफताब आलम जी ने बताया कि हम बसपा कैडर के कार्य करता है और जैसा हमारी सुप्रीमो का दिशानिर्देश होगा मैं उस निर्देश को पालन करूंगा,
इस अवसर पर जोनल कोऑर्डिनेटर झिनका प्रसाद, बसपा जिलाध्यक्ष धर्मदेव प्रियदर्शी, कुलदीप मिश्रा पूर्वजिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अजीम समेत बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
Post a Comment