डीएम एसपी ने किसान संगठन द्वारा प्रस्तावित रेल रोको धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्टेशनों का लिया गया जायजा
संत कबीर नगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ ने संयुक्त रुप से थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत चुरेब रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर किसान संगठन द्वारा प्रस्तावित रेल रोको धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद के समस्त रेलवे स्टेशनों पर सतर्क टृष्टि बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी क्रम में मगहर रेलवे स्टेशन पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मौके का निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मगहर रेलवे स्टेशन व मगहर कस्बा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत निगरानी हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, खलीलाबाद रेलवे स्टेशन एवं खलीलाबाद कस्बा में तहसीलदार खलीलाबाद शशांक शेखर को, मेंहदावल बाईपास खलीलाबाद पर जिला प्रोवेशन अधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह को चुरेब रेलवे स्टेशन सहित आस-पास के क्षेत्रों में तैनात किया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त रेलवे स्टेशनों सहित सम्पूर्ण जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम है एवं कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की शिकायत नहीं है,
Post a Comment