पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इशरत जमाल परिवार ने जावेद हसन फाउंडेशन के बैनर तले प्याऊ स्टाल लगाकर उलेमा एंव आशिकाने नबी के चाहने वालों की बुझायी प्यास - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष इशरत जमाल परिवार ने जावेद हसन फाउंडेशन के बैनर तले प्याऊ स्टाल लगाकर उलेमा एंव आशिकाने नबी के चाहने वालों की बुझायी प्यास

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर नगर पालिका में जुलूस ए मोहम्मदी की अगुवाई कर रहे उलेमा और अकीदतमंदो पर चौक बाजार में जावेद हसन फाउंडेशन की तरफ से  समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री एसपी यादव ,पूर्व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ,पूर्व जिला महासचिव इकबाल जावेद,सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी,कृष कुमार गिरिहार व साधु पासवान सहित तमाम लोगों ने पुष्प वर्षा की साथ ही साथ जावेद हसन फाउंडेशन की तरफ से अकीदतमंदो को समर जावेद  सभासद माधव,फहीम,पप्पू ,फरीद आदि लोगो ने जलपा


न और मिष्ठान भी कराया गया

No comments