अमिताभ ठाकुर की CJM न्यायालय में पेशी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अमिताभ ठाकुर की CJM न्यायालय में पेशी

 लखनऊ अमिताभ ठाकुर की CJM न्यायालय में पेशी  सी.जे.एम द्वारा अमिताभ ठाकुर के अनुरोध पर उन्हें आरोप पत्र व अन्य अभिलेख प्रदान करने के लिए न्यायालय में उपस्थिति के लिए बुलाया गया है। इस संदर्भ में अमिताभ ठाकुर की आज नयललाय में पेशी होगी। ज्ञातव्य हो कि 25/10/2021 को अमिताभ ठाकुर के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट आत्मदाह प्रकरण में दर्ज ऍफ़.आई.आर में विवेचना समाप्त करते हुए पुलिस द्वारा सी.जे.एम. कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल किया गया था। 

आरोप पत्र दाखिल करते समय अमिताभ की विडियो कांफेरेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई थी। पेशी के दौरान उन्होंने न्यायलय के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरन घर से पूछ ताछ के नाम पर अवैध तरीके से गिरफ्तार किया था, परन्तु आज तक इस प्रकरण के विषय में उनसे कोई पूछ ताछ नहीं की गयी है, और न ही उनके पक्ष को सुना गया


No comments