मार्ग दुर्घटना में छात्रा के परिजनों से मिले युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी SK - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मार्ग दुर्घटना में छात्रा के परिजनों से मिले युवा भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी SK


संत कबीर नगर  सड़क हादसे में मृत्यु 17 वर्षीय रितिका के घर रायपुर छपिया उर्फ ठोका मे पहुंच कर उनके पिता बेचू से मुलाकात करते हुए कहां की हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपका हर संभव मदद करेंगे, साथ ही साथ भाजपा युवा नेता व समाजसेवी वैभव चतुर्वेदी द्वारा तात्कालिकआर्थिक सहायता दिया गया तथा शासन से मिलने वाले आर्थिक सहायता भी दिलवाने का आश्वासन दिया गया बताते चलें कि छात्रा रितिका भूलेंगे स्थित एक इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी कि हाईवे पर एक अज्ञात कार की ठोकर लग जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई लंबी दवाई के बाद उसकी मृत्यु हो गई,

No comments