पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया कैम्प कार्यालय पर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण SP SKN - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया कैम्प कार्यालय पर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण SP SKN

 संतकबीरनगर  पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा कैम्प कार्यालय पर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर भवन में प्रयुक्त हो रही निर्माण सामाग्री (वॉल पुट्टी, पेंट टाइल्स आदि) की गुणवत्ता जांची गयी तथा भवनों मे लगे दरवाजे व खिड़कियों तथा विद्युत वायरिंग के तार तथा फर्श में लगी टाइलों की भी गुणवत्ता जांची गयी । महोदय द्वारा भवन निर्माण के निरीक्षण हेतु नामित अधिकारी को निरंतर भवनों निर्माण की गुणवत्ता की जांच हेतु व निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया 


No comments