डीएफओ ने किया बेलहर वन रेंज का किया निरीक्षण
संतकबीरनगर डीएफओ हरिकेश नारायन यादव ने वन रेंज बेलहर व्लाक क्षेत्र के मेहदावल रेंज के जंगल बेलहर में किया गये वृक्षारोपण का उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांटेशन के साइडों का गहनता से अवलोकन किया गया अधिनस्थ कर्मचारियों को सक्त निर्देश दिए निरीक्षण के समय रेंजर बेलहर कला टीएन त्रिपाठी बीट कर्मचारी सन्तोष कुमार रामस्वरूप भट्ट मनीष कुमार सहित सेक्सन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। डीएफओ
ने वृक्षारोपण का बारीकी से जांच किया एवं वृक्षो पर विशेष जोर देने का महत्व दिया। उन्होंने जांच दौरान कहा कि वृक्ष हमारी धरोहर है हम सभी का पहला कर्तव्य है कि हम सभी वृक्ष की रक्षा करें वृक्ष के बैगर हम जीवित नहीं रह सकते इस लिए इनकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। निरीक्षण के दौरान डीएफओ हरिकेश नारायन यादव रेंजर टीएन त्रिपाठी बीट कर्मचारी सन्तोष कुमार रामस्वरूप भट्ट मनीष कुमार सहित अन्य कर्मचारी लोग मौजूद रहे।
Post a Comment