इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मांग पर पत्रकारों को विधायक ने दिया सोलर लाइट की सौगात - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मांग पर पत्रकारों को विधायक ने दिया सोलर लाइट की सौगात



संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के विधायक अनिल कुमार तिवारी ने अपने क्षेत्र के पत्रकारों को सोलर लाइट देकर सम्मानित किया है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक अनिल कुमार तिवारी से मिला था और पत्रकारों को सोलर लाइट देने की मांग किया था जिस पर उन्होंने पत्रकारों के लिए इस मांग को उचित बताया था। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी त्योहार के उपलक्ष्य में विधायक अनिल कुमार तिवारी अपने आवास पर पत्रकारों एवं क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ भाजपा और निषाद पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को सोलर लाइट के प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस कार्यक्रम को लेकर विधायक अनिल कुमार तिवारी के प्रति लोगों में विश्वास और बढ़ा है। क्षेत्र में हर दिन अनिल कुमार तिवारी कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। शायद उत्तर प्रदेश में यह पहला मौका है जब किसी जनप्रतिनिधि ने पत्रकारों की समस्याओं की सुधि लिया है और विधायक निधि से पत्रकारों के आवास को रोशनी से जगमगाने का निर्णय लिया है।

No comments