दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट में बढ़ावा देने की पहल
दिव्यांग छात्रों को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में लखनऊ बनाम् हैदराबाद के मैच को दिखाने का किया गया प्रबन्ध
लख़नऊ राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन के नेतृत्व में निशांतगंज स्थित कार्यालय के सभागार कक्ष में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि ग्रीन प्लाई इंडिया संस्था द्वारा सी.एस.आर. के माध्यम से चलन क्रिया से ग्रसित दिव्यांग छात्रों को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में इंडियन प्रेमियर लीग के लखनऊ बनाम् हैदराबाद के मैच को दिखाने का प्रबन्ध किया गया है।
इस हेतु ग्रीन प्लाई इंडिया द्वारा इकाना स्टेडियम में चलन क्रिया दिव्यांगता से ग्रसित इन दिव्यांग छात्रों के आवागमन को सुगम्य बनाने हेतु ग्रीन प्लाई से निर्मित विशेष रैम्प का आज के कार्यक्रम के दृष्टिगत निर्माण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिव्यांग छात्रों में निशातगंज स्थित दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० द्वारा संचालित छात्रावास के 14 विद्यार्थी, प्रयास विद्यालय बाराबंकी के 05 विद्यार्थी एवं शूटिंग एसोशिएशन के 6 विद्यार्थी सम्मिलित है। इन दिव्यांग छात्र खिलाडियों की सक्सेज़ स्टोरी को शूट भी किया गया है, जिसे उचित प्लेटफॉर्म पर शीघ्र ही प्रदर्शित भी किया जाएगा।
ग्रीन प्लाई संस्था द्वारा दिव्यांग खिलाडियों को मैच के दौरान शूक्ष्म जलपान, लंच व डिनर का प्रबंध किया गया है तथा इन्हें टी-शर्ट भी प्रदान किया जा रहा है। संस्था द्वारा इन खिलाड़ियों को निशातगंज स्थित छात्रावास से स्टेडियम तक आवागमन हेतु ए.सी. बस की व्यवस्था की गयी है जिसे राज्य आयुक्त महोदय द्वारा आज अपराह्न 2.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
इस कार्यक्रम से दिव्यांग छात्र अपने से श्रेष्ठ खिलाड़ियों को देखकर वे भी खेल की बारिकियों को सीखेंगे। श्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपना प्रेरणास्त्रोत मानकर उनसे प्रेरित होंगे तथा खेल भावना को आत्मसात करते हुए एक अच्छे नागरिक के रूप में देश के समक्ष बेहतर मिसाल प्रस्तुत करेंगे।
राज्य आयुक्त महोदय ने कहा कि ऐसे आयोजनों से दिव्यांग खिलाड़ियों में आत्मबल बढ़ेगा, सरकार इन्हें भी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता हेतु प्रेरित करेगी तथा ग्रीन प्लाई इंडिया की भांति अन्य संस्थाएं भी भविष्य में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर, ट्रायल्स एवं देश प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर प्रतियोगिताएं का करनी हेतू प्रेरित होगी।
Post a Comment