पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बखिरा व लेडुआ महुआ मे आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त
डा बेचन प्रसाद यादव
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बखिरा व लेडुआ महुआ मे आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु किया गया पैदल गश्त पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा जनता मे सुरक्षा भावना को बढ़ाने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी मेहदावल सर्व दवन सिंह की उपस्थिति में मय आवश्यक पुलिस बल के साथ थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बखिरा व लेडुआ महुआ मे पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा आमजनमानस से अपील की गयी घरों में अच्छी एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये। गश्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री राकेश कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक उ0नि0 श्री दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment