लवकुश नगर के घरों में आ रहा गंदा पानी, लोगों में आक्रोश
स्थानीय पार्षद ने स्वीकारा पानी गंदा है, संबंधित अधिकारियों को दी गई जानकारी बातचीत के बाद अधिकारियों का मिला आश्वाशन :पार्षद
लखनऊ सप्लाई का पानी जो घरों में आता है उसमें इतनी गंदगी और बदबू आ रही है कि उस पानी को पीना तो दूर उसे छुआ भी नहीं जा सकता। यह ताज़ा मामला इंदिरानगर के लवकुशनगर का है। जहां ए 37 मकान नंबर में रहने वाले नागरिक का कहना है कि इस तरह का पानी घर में आ रहा है। इस पानी से ना ही बर्तन और ना ही कपड़े धोए जा सकते हैं। इस भीषण गर्मी में जहां पानी ही सब कुछ है। तब इस इलाके में ये हाल है।
नागरिकों ने गन्दे पानी का वीडियो भी बनाया जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पानी की शुद्धता आखिर कैसी है। यहां रह रहे सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद ने बताया कि यह परेशानी दो दिन से लगातार है। इस संबंध में स्थानीय पार्षद को भी अवगत कराया दिया गया है।
पार्षद सुरेन्द्र बाल्मीक से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि ये बात सही है कि पानी गंदा आ रहा है और इलाकाई लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सुचित भी किया है और एक टीम जाँच भी कर रही है। पार्षद सुरेन्द्र ने बताया कि मालूम हुआ है कि किसी निजी कंपनी के द्वारा कुछ सड़क में केबिल डालने का काम चल रहा था जिसके कारण खुदाई के दौरान पानी के पाईप के कटने की वजह से ऐसा हुआ है।
बहरहाल कुछ भी हो जनता को शुद्ध पानी मिलना चाहिए और इसके लिए कुछ कारगर कार्य जल्द किया जाना अति आवश्यक है। अब देखना है कि यह समस्या कब और कितनी तीव्र गति से समाप्त होती है। सरकारी अमला इस मामले को किस प्रकार निभाता है। जनता को सिर्फ और सिर्फ सब्र करने के अलावा कुछ नहीं है।
Post a Comment