ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
संतकबीरनगर बखिरा नगर पंचायत के सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के समर्पित पत्रकारों को उनकी निष्पक्ष एवं निष्ठावान पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चेयरमैन मोहम्मद आमिर अंसारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी क्रांति नारायण सिंह मौजूद रहे। साथ ही जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी, अतुल सिंह उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि सिंह ने की। संचालन महबूब पठान ने किया। समारोह में मेंहदावल तहसील क्षेत्र से आए पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि चेयरमैन मोहम्मद आमिर अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता समाज की सच्ची तस्वीर सामने लाने का कार्य करती है और ऐसे पत्रकार जो सीमित संसाधनों में भी जनहित की खबरें जनता तक पहुंचाते हैं, वे वास्तव में प्रशंसा के पात्र हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह सम्मान उन पत्रकारों को समर्पित है जो सत्य, निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता कर रहे हैं। इस अवसर पर सम्मान पाने वाले पत्रकारों के नाम रवि सिंह, हरिशंकर साहनी ,आलोक कुमार वरनवाल ,के सी चौधरी, इजहार साह विनोद कुमार अग्रहरि, रामबेलास प्रजापति , महबूब पठान, रफीक अहमद आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और पत्रकारों को अंग वस्त्र सम्मानपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के सचिव द्वारा किया गया।
Post a Comment