पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धनघटा अन्तर्गत निर्माणाधीन पिंक बूथ का किया गया निरीक्षण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धनघटा अन्तर्गत निर्माणाधीन पिंक बूथ का किया गया निरीक्षण


 रिपोर्ट डा बेचन प्रसाद यादव 

संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना धनघटा अन्तर्गत निर्माणाधीन पिंक बूथ का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह द्वारा  थाना धनघटा अन्तर्गत निर्माणाधीन पिंक बूथ का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में लगने वाले दरवाजे, टाइल्स, दीवारों के प्लास्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रयुक्त उपकरण, जल निकासी की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को जल्द से जल्द सुधार कर निर्माण पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । 

जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने, कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक करने एवं महिला उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, दहेज की मांग, घरेलू हिंसा इत्यादि के प्रकरणों का निस्तारण किए जाने हेतु सर्किल स्तर पर पिंक बूथ की स्थापना की जा रही है निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री रामकृष्ण मिश्र सहित समस्त अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

   

No comments