सिविल अस्पताल के चीफ फार्मेसिस्ट पी सी कुमार का विदाई सम्मान समारोह संपन्न डा सुनील यादव
लखनऊ, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय के चीफ फार्मेसिस्ट पी सी कुमार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज उनका भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया । सम्मान समारोह में चिकित्सालय के चीफ फार्मेसिस्ट एवं फार्मेसिस्ट के साथ ही अन्य संवर्गों के कर्मी तथा अन्य जनपदों के फार्मेसिस्ट प्रतिनिधि एवं प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट भी उपस्थित थे ।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व उपनिदेशक फार्मेसी एच एन चौधरी ने कहा कि चिकित्सालय परिवार जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं । प्रदेश का फार्मेसी संवर्ग विभाग की रीढ़ के रूप में काम करता है श्री पी सी कुमार की लगभग 36 वर्ष की बेदाग सेवा से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए ।
प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिव जी कुशवाहा ने श्री कुमार के साथ बिताए हुए समय को याद किया और उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने श्री कुमार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री कुमार फार्माकोलॉजी के अच्छे जानकार हैं और स्वास्थ्य के प्रति खुद भी बेहद संवेदनशील हैं ।
सम्मान समारोह को पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी, हरद्वारी लाल राज, वी के सिंह, डीपीए जनपद शाखा लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के महामंत्री अशोक कुमार, चीफ फार्मेसिस्ट दया शंकर पांडे, दिनेश सिंह, जिला सचिव जी सी दुबे, सुधीर कुमार, रजनीश पांडे, अजीत, ओ पी पटेल, महेंद्र रावत, आनंद मिश्रा, दिनेश सिंह, अनीता अवस्थी, अंजुम, प्रतिमा, अलका, एस एम सिंह, श्रवण कुमार चौधरी, कासिम अली, विशाल राठौर, पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट एम पी चौधरी, ओ एन पाठक , के जी पांडे ने भी संबोधित किया । पूर्व चीफ फार्मेसिस्ट श्री अजय मिश्रा ने काव्यपाठ किया ।
श्री पी सी कुमार एनिमल बाइट इंजेक्शन सिविल के इंचार्ज थे उन्होंने लंबे समय तक लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास में अपनी सेवाएं दी ।
श्री कुमार एक बेहद मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे ।
श्री कुमार के सम्मान में चिकित्सालय के फिजियोथैरेपिस्ट विवेक तिवारी, मिनिस्टीरियल विभाग के कटियार , अनिल कुमार, टेक्निकल विभाग के धीरज जावेद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र पांडे, रविंद्र यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में श्री कुमार की धर्मपत्नी, पुत्र और पुत्री भी उपस्थित रहे ।
उपस्थित सभी फार्मेसिस्टो ने संकल्प लिया कि मरीजों के हित में सदैव अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
Post a Comment