उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया
संत कबीर नगर उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने बताया है कि सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुए जनपद में उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में पंूजी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लद्यु मध्यम इकाईया स्थापित किये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का प्रारम्भ किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 24 जनवरी 2025 को उ0प्र0 दिवस के उपलक्ष में प्रथम चरण की लाचिंग हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के 10 युवा उद्यमियों को 5-5 लाख का ऋण स्वीकृति/वितरण किया जायेगा।
इस अवसर पर जनपद स्तर पर 05 युवा उद्यमियांे को भी ऋण स्वीकृति/वितरण किया जायेगा। प्रदेश स्तर पर लखनऊ में प्रतिभाग करने वाले 10 युवा उद्यमियों का नाम श्री राजन सिंह पुत्र श्री रवि प्रताप सिंह, लॉन्ड्री, श्री राघवेन्द्र प्रताप यादव पुत्र श्री राम आसरे यादव, होजरी उद्योग, श्री रमेश चन्द्र पुत्र श्री हरीराम, होजरी उद्योग, श्री संदीप कुमार पुत्र श्री अमर नाथ चौरसिया, मोटर सर्विस, श्री पवन पुत्र श्री सन्तु, दोना पत्तल उद्योग, श्री अमृतांश चतुर्वेदी पुत्र श्री श्याम सुन्दर चतुर्वेदी, इलेक्ट्रीकल सर्विस, श्री अशोक सिंह पुत्र श्री रामनवल, इलेक्ट्रीकल सर्विस, श्री बादल पुत्र श्री श्री रामबाहल इलेक्ट्रिल एण्ड मोबाइल सर्विस, श्री जितेन्द्र कुमार आर्या पुत्र मनीराज, साइर कैफे, श्री शिव कुमार पुत्र श्री राम बृक्ष, साइर कैफे। जनपद स्तर पर डी0पी0आर0सी0 हॉल विकास भवन, संत कबीर नगर में प्रतिभाग करने वाले 5 युवा उद्यमियों का नाम श्रीमती रीना राय, व्युटी पार्लर, श्रीमती खुशबू, होजरी उद्योग, अभिषेक कुमार, होजरी उद्योग, अभिषेक पाण्डेय, शटरिंग, अनवर, होजरी उद्योग, आकाश कुमार, साइबर कैफे है।
Post a Comment