दिवसीय टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत निशचय मित्र पंकज राव जी एवं उमंग डायग्नोस्टिक सेंटर लोहरसन के द्वारा टीबी के 11मरीजों को पोषण किट का वितरण किया
सन्त कबीर नगर के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साथा पर 100 दिवसीय टीवी मुक्त अभियान के अंतर्गत निशचय मित्र पंकज राव जी एवं उमंग डायग्नोस्टिक सेंटर लोहरसन के द्वारा टीबी के 11मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया जिसमें अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साथा डा उमर हसमत अंसारी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार, फार्मासिस्ट डीके शुक्ला B.C. PM सर्व जीत यादव आदि स्टांप चयनित निश्चय मित्र उपस्थित रहे
Post a Comment