थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

थाना रेहरा बाजार पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी गिरफ्तार



रिपोर्टर मोहम्मद सलमान 

बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना रेहरा बाजार अशोक सिंह के नेतृत्व मे आज दिनांक 29.01.2025 को रेहराबाजार पुलिस टीम द्वारा न्यायलय उतरौला द्वारा निर्गत NBW मामला संख्या 1081/15 अंतर्गत धारा 323/504 IPC से सम्बंधित वारंटी 1. संतराम पुत्र गोली यादव 2. गोली यादव पुत्र बिरजू निवासी गण कुशमौरा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को थाना रेहरा की पुलिस टीम द्वारा  गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

No comments