एडीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक हुई आयेाजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एडीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक हुई आयेाजित

 


संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मपन्न हुई। बैठक में जनपद में आधार कार्ड बनाने के संबंध में समय-समय पर दृष्टिगत हुई विभिन्न प्रकार की पृथक-पृथक सज्ञान में लायी गयी समस्याओं पर विस्तृत समीक्षा की गयी। उक्त बैठक में उप-निदेशक, यू०आई०डी०ए०आई, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ से आये सदस्य द्वारा आधार कार्ड बनवाने के संबंध विस्तृत प्रकाश डाला गया। जनपद में आधार नामांकन/अपडेट करने हेतु 09 रजिस्ट्रार नामित किये गये। कुल 127 किट पर कार्य किया जा रहा है। आई०पी०पी०बी० व आई०सी०डी०एस० की प्रगति खराब होने के कारण (0-5) वर्ष के बीच का नामांकन जनपद में बेहद कम पाये जाने पर अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रगति बढ़ाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। 

 उन्होंने वैक्सीनेशन कैम्प के दिन रोस्टर के अनुसार आई०पी०पी०बी० को निर्देशित किया गया कि अपना स्टाफ वहाँ आधार नामांकन करने हेतु अवश्य भेजे। साथ ही साथ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)/ खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि व्यापक प्रचार-प्रसार करके (0-5) वर्ष के बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र समय से बनावाकर आधर से नामाकिंत कराये तथा जिनका आधार 10 वर्ष पूर्व बना था उन आधार धारकों को डाक्यूमेन्ट अपडेट कराने हेतु आग्रह किया जाय। जन्मतिथि मात्र एक बार अपडेट किया जा सकता है। नाम दो बार तथा लिंग एक बार अपडेट किया जा सकता है। (0-5) वर्ष के बच्चों का आधार नामाकरण करवाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया।

 इस अवसर पर डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, एल0डी0एम0 पवन कुमार सिन्हा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, डी0आई0ओ0 स्वास्थ्य विभाग डा0 वी0के0 सोनी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित आदि उपस्थित रहे।   



No comments