टिकैतनगर में घर की दीवार निर्माण के दौरान विवाद, महिला समेत तीन पर हमला
टिकैतनगर, बाराबंकी : टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सेवड़ा गांव में दीवार निर्माण के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सीमा वर्मा, पुत्री पप्पू वर्मा, जब अपने घर की दीवार निर्माण कार्य में मसाला देने का काम कर रही थीं, तभी गांव के ही रामजी और उनके भाई लवकुश (पुत्र रामदुलारे) ने उन पर हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने सीमा वर्मा को बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट की। इस दौरान उन्होंने दांत से सीमा के हाथ पर काट लिया और अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी
दी।
हमला यहीं नहीं रुका। आरोपियों ने सीमा के माता-पिता, शिव रानी और पप्पू वर्मा, को भी बुरी तरह पीटा और सीमा के कपड़े फाड़ दिए। घटना के बाद सीमा और उनके परिवार में भय का माहौल है।
सीमा वर्मा ने टिकैतनगर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Post a Comment