घासी पोखरा बजार में नाली निर्माण से कहीं खुशी तो कहीं नराजगी का माहौल दुकानदार साथियों में
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)-विकास खण्ड रेहरा बजार से सादुल्लाहनगर मुख्य मार्ग घासी पोखरा बजार में हो रही नली निर्माण से दुकानदार साथियों में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल बना हुआ है । दुकानदार साथियों को खुशी इस बात की है कि नाली बनने से बरसात में पानी रूकने एवं जल भराव की समस्या से निजात मिल जायेगा और जल भराव से होने वाले नुकसान एवं दुर्घटना में कमी आयेगी जनप्रतिनिधियों से जनता एवं दुकानदार द्वारा नाली की मांग कई वर्षों से हो रही है मुख्य मार्ग होने के कारण नाली जरूरी है नाली बनने से दुकानदार साथियों को परेशानी का भी समाना भी करना पड़ रहा है क्योंकि नाली बनने में महीनों लग जाते हैं और ग्राहकों को दुकानदार के सामने गढ्ढों से बचकर दुकानदार के यहां समान लेने जाना पड़ता है और कुछ दुकानदारों एक तरफ नाली बनने से नाराज़ भी हैं वो कह रहे हैं नाली का निर्माण दोनों तरफ से होना चाहिए जिससे भविष्य में सबको फैयदा मिलता है।अभी केवल तीन सौ मीटर नाली निर्माण की है सूचना।
नाली के साथ इंतजार रहेगा सड़क निर्माण का जिससे होने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति भविष्य में रोड के दोनों तरफ हो सकता है नाली निर्माण ।
Post a Comment