एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अयोध्या का दीदार किये एस0आर0एस0एजुकेशनल ऐकेडमी के बच्चे - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अयोध्या का दीदार किये एस0आर0एस0एजुकेशनल ऐकेडमी के बच्चे

 शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण की गाड़ी को स्कूल प्रबंधक टुनटुन राय ने हरि झंडी दिखा कर अयोध्या के लिए किया रवाना।

 


संतकबीरनगर।विकास खण्ड बेलहर कला के नगर पंचायत बेलहर कला के एस0आर0एस0एजुकेशनल ऐकेडमी बेलहर कला के बच्चो के शैक्षिक भ्रमण की गाड़ी अयोध्या के लिए रवाना हुई।

अयोध्या में जगह जगह पर पहुंचकर वहां के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी हासिल किये। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। आपको बता दें कि शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण को लेकर जहां पहले चरण मे स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अयोध्या जिले के ऐतिहासिक स्थल पर पहुंचकर ऐतिहाशिक जानकारी हासिल किए,कनक भवन जैसा की आप नाम से समझ पा रहे होंगे कि यह कनक अर्थात् सोने से बना है, इसलिए इसे “सोने का घर” भी कहा जाता है। हनुमान गढ़ी,गुलाब बढ़ी

सीता की रसोई

तुलसी स्मारक भवन संग्राहलय,

बहू बेगम का मकबरा,

मोती महल,राजा मंदिर सहित तमाम जगहों पर जाकर मस्ती किये। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल जी महंतों,अनित मिश्रा,आदर्श मिश्रा, दीनदयाल,राममिलन,कल्पना,मंजू,तुलिका,जान्हवी,शीतल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments