पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया जागरुक
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में प्रभारी यातायात श्री परमहंस व मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति बस्ती के सदस्य श्री प्रमोद ओझा के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा ब्लूमिंग बड्स स्कूल व पब्लिक स्कूल खलीलाबाद संतकबीरनगर में यातायात जागरूकता सम्बन्धित आयोजन किया गया तथा यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई । यातायात जागरुकता बढ़ाने हेतु स्कूल के अध्यापको की उपस्थिति में यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए दो पहिया वाहन चलाते समय नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के बारे में बताया गया तथा अपने परिवार / रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । इस दौरान प्रधानाध्यापक श्री शंभूनाथ पाण्डेय, अध्यापक अरुणेश त्रिपाठी, अनिल दत्त मिश्रा, रजनीकांत उपाध्याय, आदि सहित अन्य शिक्षक व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।
Post a Comment