अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा के सभी प्रकोष्ठो की 13 को बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा के सभी प्रकोष्ठो की 13 को बैठक

 


लखनऊ अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के सभी प्रकोष्ठो की आवश्यक बैठक आगामी 13 नवंबर को प्रातः 11 बज पार्टी मुख्यालय, एमडीएस टावर, कुर्सी रोड में बुलायी गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के निर्देश पर बुलायी गई।

 इस बैठक की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला ने बताया कि इस बैठक में पार्टी की समस्त इकाईयों के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य हिस्सा लेंगे। शुक्ला ने बताया कि बैठक में पार्टी की भावी कार्यक्रमों की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने को लेकर वर्षों से चलाये जा रहे अभियान को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न गैर राजनैतिक  संगठनों, धार्मिक संस्थाओं और कथावाचकों द्वारा चलाए जा कार्यक्रमों और सनातन के प्रति जागरूक यात्राओं का समर्थन, पार्टी द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और महाआरती कार्यक्रम को समस्त इकाईयों दिया अपने-अपने क्षेत्रों में करने आदि विषयों पर भी चर्चा की जायेगी।

No comments