गोपाष्टमी का उत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर :बृजेश पाठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गोपाष्टमी का उत्सव हमारी सांस्कृतिक धरोहर :बृजेश पाठक

 लखनऊ गोपाष्टमी के पावन पर्व पर चौक स्थित अवध गौशाला में आज प्रातः उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व पार्षद अनुराग मिश्रा द्वारा गौ माता की पूजा करी इस अवसर पर ब्राह्मणों द्वारा पूजा कर  गोपाष्टमी का शुभारंभ किया गया।



 कार्यक्रम के संयोजक पार्षद अनुराग मिश्रा ने बताया कि यह 117 वर्ष पुराना ऐतिहासिक कार्यक्रम है यह गोपाष्टमी पर्व इसलिए मनाया जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने जीवन काल में जीवन के छठे वर्ष में कदम रखा तब वह अपनी मैया यशोदा से जिद करने लगे कि वह अब बड़े हो गए हैं और वह गाय चराना चाहते हैं उनके हठ के आगे मैया को हार माननी पड़ी और उन्हें पिता नंद बाबा के पास इसकी आज्ञा लेने भेज दिया वह दिन गोपाष्टमी का था । गोचरण करने के लिए ही श्री कृष्ण जी को गोपाल या गोविंद के नाम से भी जाना जाता है" ब्रजेश पाठक बताया कि  गोपाष्टमी का उत्सव  हमारी सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्राप्त हुई गायों को हिंदू धर्म में गौ माता माना है इस लिए गायों  का विशेष स्थान है मान्यता है कि गाय में ३३कोट देवी देवताओं का वास होता है इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गौ  माता को खील बतासे गुड चना व हरा चारा पालक का भोग लगाकरपूजा की ।

व गौसेवकों को बाल्टी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया"व पांच  गोपालक ब्राह्मणों का सम्मान किया गया जिसमें काली मंदिर के पुजारी आचार्य जी पंडित शिवम पांडे,आचार्य  पंडित राजेश शुक्ला  पंडित विशाल गौंड पंडित कृष्णा शर्मा का सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर डॉ उमंग खन्ना,(प्रख्यात चिकित्सक ) अनिल गुप्ता ,राधे मोहन अग्रवालजी मुखर्जी दादा मधु तायल प्रेम रस्तोगी व कृष्ण जीवन रस्तोगी भी  इस अवसर उपस्थिति रहे व  कार्यक्रम कमेटी के सदस्य लोकेश बिहारी अग्रवाल,राजू रस्तोगी मनोजगुप्ता गौरव गुप्ता,ओम दीक्षित घनश्याम अग्रवाल लोकेश संदीप अग्रवाल डी पी सिंह संजय त्रिवेदी संजू झींगरन , सुरेश रस्तोगी शैलेंद्र कक्कड़ अवधेश शुक्ला , शुभ कपूर, सुजीत शुक्ला व गण मान्य लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।


No comments