नोटबंदी से लेकर खाद संकट तक कई मुद्दों पर साधा सरकार पर निशाना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नोटबंदी से लेकर खाद संकट तक कई मुद्दों पर साधा सरकार पर निशाना

 


लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कई तीखे आरोप लगाए। उन्होंने नोटबंदी की असफलता से लेकर रोजगार, किसानों की समस्याओं, और कानून व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा। अखिलेश ने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "सरकार अहंकार में संविधान भूल गई है।" उनके इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।

नोटबंदी को बताया "स्लो पॉइज़न"


अखिलेश यादव ने नोटबंदी को "स्लो पॉइज़न" करार दिया। उन्होंने कहा, "खजांची जितना बड़ा हुआ है, नोटबंदी की नाकामी उतनी ज्यादा दिखाई देने लगी है। नौकरी पेशा, दुकानदार, रेड़ी-पटरी वाले सभी लोग इस असफल नीति के शिकार हुए हैं।" उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने आम जनता के जीवन में मुश्किलें खड़ी कर दीं और इसका दुष्प्रभाव आज भी लोग झेल रहे हैं।


एनकाउंटर पॉलिसी पर निशाना


अखिलेश ने यूपी में एनकाउंटर की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि "एनकाउंटर वालों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसकी शुरुआत उपचुनाव से होगी।" इस बयान से यह साफ हो गया कि अखिलेश यादव कानून व्यवस्था के नाम पर हो रहे एनकाउंटर को सही नहीं मानते और इसे चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं।


संतों में झगड़ा कराने का आरोप


सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि राज्य सरकार के लोग संत समाज में झगड़े करवाने का काम कर रहे हैं। अखिलेश ने सरकार पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया और कहा, "व्यक्ति वस्त्रों से नहीं, बल्कि वचन से योगी होता है।" यह बयान सीएम योगी के लिए एक तंज था, जिसमें अखिलेश ने उनकी धार्मिक पहचान पर सवाल खड़े किए।


सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला


अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का भी जिक्र किया जिसमें सरकार को फटकार लगाई गई थी। उन्होंने कहा, "यह सरकार अहंकार में संविधान को भूल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस सरकार को जो कहा, वह आज तक किसी अन्य सरकार को नहीं कहा गया।" उनका यह बयान मौजूदा सरकार के संवैधानिक कर्तव्यों को लेकर सवाल खड़ा करता है।

जहाँ दिखें सपाई…" पर पलटवार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान "जहां दिखें सपाई…" पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री जी को अपनी आँखें चेक करवानी चाहिए और NCRB के आँकड़े चेक करने चाहिए।" उन्होंने योगी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी केवल अधिकारियों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है।

किसानों के मुद्दे पर चिंता व्यक्त


अखिलेश यादव ने राज्य में किसानों के खाद संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि "पूरे प्रदेश में किसान लाइन में खड़े हैं, रात में भी किसान खाद के लिए लाइन लगाते हैं। बीजेपी का किसानों से कोई प्रेम नहीं है।" उन्होंने सरकार पर खाद माफियाओं के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है।

रोजगार और परीक्षा प्रणाली पर साधा निशाना


अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार रोजगार देने में नाकाम रही है। उन्होंने आरोप लगाया, "यह सरकार नौकरी नहीं देना चाहती है, यह केवल परीक्षा कराना चाहती है।" उनका मानना है कि युवाओं को रोजगार देने के बजाय सरकार उन्हें परीक्षा प्रक्रिया में उलझा रही है।


अखिलेश यादव ने इस बयान के माध्यम से बीजेपी सरकार की नीतियों और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। आगामी चुनावों में सपा इन मुद्दों को भुनाने की तैयारी में है, और अखिलेश ने एक बार फिर से बीजेपी के खिलाफ अपना कड़ा रुख जाहिर किया है।

No comments