धनघटा तहसील के द्वाबा क्षेत्र में दिनांक 15 से 17 नवंबर तक "द्वाबा महोत्सव-2024" का होगा भव्य आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

धनघटा तहसील के द्वाबा क्षेत्र में दिनांक 15 से 17 नवंबर तक "द्वाबा महोत्सव-2024" का होगा भव्य आयोजन

 


संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा धनघटा तहसील के द्वाबा क्षेत्र में दिनांक 15 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले "द्वाबा महोत्सव-2024" आयोजन के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

अधिकारीद्वय द्वारा निरीक्षण के दौरान  द्वाबा महोत्सव-2024" के सफल, सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के संबंध में ड्यूटी पर लगाये गये विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गए।

उल्लेखनीय है कि शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के कुशल दिशा-निर्देशन में धनघटा तहसील क्षेत्र अंतर्गत सरयू और कुआनो नदी के बीच द्वाबा क्षेत्र में मानसिंह बाग में दिनांक 15 से 17 नवंबर 2024 तक तीन दिवसीय "द्वाबा महोत्सव-2024" का आयोजन किया जाएगा, महोत्सव के दौरान लोकनृत्य, लोकगीत, भोजपुरी नाइट, कवि सम्मेलन और मुशायरा सहित खेलों को बढ़ावा देने के लिए कुश्ती, दौड़ के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हैंसर प्रतिनिधि नीलमणि, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हैंसर उमेश कुमार पासी, ओ0एस0डी0 राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार सहित स्थानीय लोग एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।




No comments