मेला ने तोड़ा रिकॉर्ड ,जमकर हुई खरीदारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मेला ने तोड़ा रिकॉर्ड ,जमकर हुई खरीदारी

 संतकबीर नगर के नंदौर -रूधौली मार्ग पर स्थित है राम- जानकी मंदिर ,राजघाट बाबा  मोहकम दास स्थान   

 


संतकबीर नगर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रध्दालु जनपद सहित गैर जनपद से  आकर बूधा नदी के तट पर आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही यहाँ स्थित राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना किये ।इस अवसर पर यहा भव्य मेला भी शान्ति पूर्वक सम्पन हुआ।जिसके लिए प्रसाशन और पुलिस भी मुस्तैद रहे।बेलहर थाना प्रभारी के निर्देशन में  दिन भर मेले की व्यवस्था मे लगे रहे  पुलिस कर्मी, मेंहदावल सीओ ने मेले के स्थिती का लिया जायजा,देर साम तक मेले से लोग आते जाते दिखे।जानकारो की मानें तो कोरोना काल से अब जाकर राजघाट का मेला पकड़ा रफ्तार तोड़ा कई साल का रिकॉर्ड मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी पहुंचे बाबा मोहकम दास स्थान टेका माथा लोगों ने की सराहना।मेले में जमकर हुई खरीदारी।


संतकबीर नगर जनपद के बेलहर ब्लाक में नन्दौर -रूधौली मार्ग पर स्थित राजघाट में आध्यात्मिक राम - जानकी मंदिर बसा हुआ है।जहां आस्था एक विशेष महत्व रखती है।कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा जमुना व अन्य तर्ज पर  नदियों में स्नान करना पुण्य माना जाता है।जिसके चलते जनपद के साथ ही गैर जनपद के हजारों लोग गंगा स्नान करने के लिए  हरिद्वार जैसे पवित्र स्थानों पर चले जाते हैं लेकिन इसके बावजूद हजारों लोग राजघाट में स्थित बूधा नदी पर पहुंच कर स्नान किया और यहाँ स्थित राम जानकी मंदिर पर पूजा किया इसके लिए दो दिन पहले से ही प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थी। ।


क्या है मान्यता-

 राजघाट में बूधा और आमी नदियों का तट पर बाबा मोहकम दास की तपस्थली के नाम से भी जाना जाता है। बुजुर्गो के अनुसार आज से लगभग तीन सौ वर्ष पहले बाबा मोहकम दास ने पेड़ के नीचे बैठकर कर साधना की थी।इतना ही नही वह ईश्वरीय चमत्कार के लिए भी जाने जाते थे।महंत जी ने बताया बाबा मोहकमदास ने अपने तपोबल से भगवान श्रीराम और माता सीता का आर्शीवाद प्राप्त किया था और आर्शीवाद में उन्होंने अयोध्या का थोडा अंश राजघाट के लिए मांगा था तब से यहा श्रीराम और मां जानकी की पूजा होती है।इसलिए इस स्थान को लोग अयोध्या जितना ही पवित्र मानते हैं।और अयोध्या मे जिस जिस समय पर मेला लगता है यहा भी उसी समय पर लगता है।

राजघाट में आधी रात से ही स्नान और दान की प्रकिया शुरू हो गई थी और सुबह होते होते यह विशाल मेले में परिवर्तित हुआ इतना ही नही यहा प्रवर्चन और धार्मिक अनुष्ठान भी आधी रात से ही चलता रहा मेले में काफी संख्या में जुटे लोग दिनभर सड़क पर जाम से जूझता रहा लोग। पुलिस दिन भर सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही बेलहर थाना प्रभारी ने बताया कि मेला शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

No comments