शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित हो रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित
संत कबीर नगर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 मेहदावल उदय नारायण ने बताया है कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित हो रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित कराये जाने के आशय से दिनांकः 21.09.2024 को नियमित रूप से मासिक कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव/ रोजगार मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के क्रम मेें जनपद स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांकः 21.09.2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, खलीलाबाद-सन्त कबीर नगर में होना सुनिश्चित है। इन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई0टी0आई0 के अकं पत्र की फोटो कापी (दो प्रतियोे में) पासपोर्ट साइज के 02 रंगीन फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति (दो प्रतियों में) एवं चयन प्रक्रिया लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
Post a Comment