ऑपरेशन विजय जालौन पदाधिकारियों पर दबंगई करना दबंगों को पड़ा भारी एफआईआर के साथ जेल का देखना पड़ा रास्ता
बुंदेलखंड दौरे से वापस आते समय जालौन पहुंचे गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों द्वारा सराहनीय ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी का जालौन के जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर व कालपी नगर अध्यक्ष प्रदीप जैन के साथ भारी संख्या में पदाधिकारियों व योद्धाओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए ऑपरेशन विजय जिंदाबाद, ऑपरेशन विषय के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जिंदाबाद के नारे लगाए।
जालौन अपने पदाधिकारियों से मिलने अचानक पहुंचे ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह अपने पदाधिकारियों के बीच घंटों रहे, जहां उन्होंने अपने सभी पदाधिकारियों का हाल चाल लिया साथ ही वह उन पदाधिकारियों से भी मिले जिनके कारोबार पर विगत दिवस दबंगों ने कब्जा करने का प्रयास किया था। जिसमें ऑपरेशन विजय कार्यालय के हस्तक्षेप पर ना सिर्फ एफआईआर दर्ज हुई थी, बल्कि दबंगों को जेल का भी मुंह देखना पड़ा था।
जालौन में आने व ऑपरेशन विजय सुप्रीमो के हुए भव्य स्वागत के बारे में पूछे मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए ऑपरेशन विजय सुप्रीमों शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि विगत दिवस हमारे एक पदाधिकारी एवं योद्धा के व्यापार एवं रोजगार पर दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाकर कब्जा करने का प्रयास किया था, जिसमें ऑपरेशन विजय कार्यालय द्वारा सख्त कदम उठाया गया था, जिसमें जालौन पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दबंगों पर ना सिर्फ एफ आई आर दर्ज गई थी बल्कि उन्हें जेल भी भेजा गया था, आज उन्ही पदाधिकारियों के विशेष अनुरोध पर बुंदेलखंड यात्रा से वापस आते समय कुछ देर के लिए यह रुका। जहां उपस्थित हमारे जिलाध्यक्ष राम प्रताप सिंह सेंगर व कालपी नगर अध्यक्ष प्रदीप जैन जी द्वारा वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारियों के साथ मिलकर जो हमारा स्वागत व सम्मान किया गया, उसके लिए हम उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करते है। साथ ही जालौन पदाधिकारियों के उत्साह व जोश को देखकर हमें खुशी है, कि यह हमारे पदाधिकारी जालौन के कोने-कोने तक ऑपरेशन विजय की कार्य योजना को पहुंचाकर सर्व समाज के पीडित एवं न्याय से वंचितों को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे।
अंत में उन्होंने अपने जालौन पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि, आप दिल खोलकर निसंकोच समाज हितार्थ कार्य करें कोई भी गुंडा व माफिया ना सिर्फ हमारे ऑपरेशन विजय पदाधिकारियों व योद्धाओं को छु पाएगा बल्कि आम जनता के आगे भी किसी भी माफिया व दबंग की दबंगई नहीं चलेगी, माफिया व दबंगों के लिए सिर्फ एक ही जगह है वह जेल जहां उन्हें पहुंचाने के लिए ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग कोई कसर नहीं छोड़ेगा। ऑपरेशन विजय सुप्रीमो के साथ जालौन पहुंचे ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद का भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया व ऑपरेशन विजय जालौन के पदाधिकारियों एवं योद्धाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी तुम संघर्ष करो हम सभी तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए।
Post a Comment