जनपद में भूकंप और अग्निशमन से संबंधित मॉक ड्रिल एक्सरसाइज हीरालाल इंटर कॉलेज खलीलाबाद में किया गया
संत कबीर नगर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश के मार्गदर्शन में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजीत चौहान द्वारा आज हीरालाल इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर (आर्मी विंग), भारत स्काउट गाइड, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, फायर विभाग, खाद एवं रसद विभाग के कार्मिकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भूकंप और अग्निशमन से बचाव संबंधित मॉकड्रिल किया गया।
मॉकड्रिल में छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज में भूकंप आने और आग लगने पर कैसे बचा जाए आदि से संबंधित मॉकड्रिल किया गया। बच्चों द्वारा आपदा राहत केंद्र एवं अग्नि सामान विभाग के कार्मिकों द्वारा सचित्र मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल अभ्यास के दौरान भूकंप आने पर आपदा राहत केंद्र को सूचित किया जाता है और आग लगने पर सूचना मिलने के पश्चात फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहुंचती है और फायर कर्मी द्वारा एफएसओ के नेतृत्व में आग पर काबू पाने संबंधित मॉकड्रिल अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन, नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी, सचिव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संत कबीर नगर, प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ0 आर पी मौर्य, डॉ0 रचना, एफएसओ अशोक कुमार यादव, यातायात निरीक्षक परमहंस, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment