ऑपरेशन विजय का जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी सम्मेलन रहा ऐतिहासिक,राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय समाजसेवी भी हुए शामिल - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

ऑपरेशन विजय का जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी सम्मेलन रहा ऐतिहासिक,राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय समाजसेवी भी हुए शामिल

 


2011 से अपनी विशेष कार्य योजना द्वारा समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ समाज हितार्थ बने व वर्तमान समय में भ्रष्ट व निष्क्रिय हो चुके सरकारी ढांचों को बदलवाने हेतु संघर्षरत ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह आईपी वर्तमान समय में निर्णायक संघर्ष पर है। जिसके तहत उन्होंने विगत 15 अगस्त 2024 कानपुर से अपनी 04 सूत्री मांगों के साथ इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा शुरू की थी, जिसमें मिले भारी समर्थन के बाद उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन द्वारा यात्रा नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस फोर्स का कारण बताकर आगे कानपुर देहात में यात्रा की आगे अनुमति देने से मना कर दिया था, जिसे ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने अपने संगठन एवं अपनी कार्य योजना की जीत बताई थी, उसके बाद रुकी यात्रा के संबंध में विगत दिवस ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने कानपुर मुख्य कार्यालय में उत्तर प्रदेश जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मेलन आयोजित कर पुनः अपने संगठन की शक्ति से सरकार व समाज को एहसास कराया, जिसमें उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के भी समाजसेवी एवं शुभचिंतक पहुंचे, जिनके बैठने के लिए ऑपरेशन विजय कार्यालय में जगह की कमी पड़ गई व ऑपरेशन विजय सुप्रीमो का संबोधन सीधा सभी पदाधिकारी योद्धा एवं शुभचिंतक नहीं सुन पाए। 

    अपने संबोधन में ऑपरेशन विजय सुप्रीमो ने कहा कि मुझे अफसोस है, कि दूर दराज से आए ऑपरेशन विजय के संघर्षील पदाधिकारी व योद्धा आज हमारी बात सीधे नहीं सुन पा रहे हैं, क्योंकि ऑपरेशन विजय का  कारवां इतना तेजी से बढ़ रहा है, कि ऑपरेशन विजय कार्यालय छोटा पड़ रहा है। जिसके लिए उन्होंने कहा कि भविष्य में हम एक सार्वजनिक जगह पर अपने सभी पदाधिकारियों, योद्धाओं एवं शुभचिंतकों के साथ कार्यक्रम कर सरकार को यह एहसास करा देंगे, कि ऑपरेशन विजय की मांगों को नजरअंदाज करना इतना आसान नहीं है। 

     ऑपरेशन विजय उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सम्मेलन में आए सभी पदाधिकारियों एवं योद्धाओं को ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद ने टेक्निकल प्रशिक्षण दिया, जिसे ऑपरेशन विजय के सभी पदाधिकारियों, योद्धाओं एवं शुभचिंतकों ने लगभग चार घंटे बिना रुकावट के प्रशिक्षण को अपने दिमाग में उतारा।

ऑपरेशन विजय योद्धाओं के टेक्निकल प्रशिक्षण को देखने मध्य प्रदेश के समाजसेवी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चयन कमेटी के सदस्य एवं छह बार विधायक व मंत्री रहे ओंमकार मरकाम भी पहुंचे जिन्होंने ऑपरेशन विजय के प्रशिक्षण को गंभीरता से न सिर्फ देखा बल्कि जाते समय प्रशिक्षण की दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा कि जैसा मैंने ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के बारे में सुना था वैसा ही आज मौके पर देखा ऑपरेशन विजय जैसा  ही देश व समाज में ऐतिहासिक बदलाव ला सकता है।

ऑपरेशन विजय उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मेलन कानपुर में शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में शिवमंगल सिंह आईपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सुचिता यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक यादव प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विजय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ओमकार मरकाम समाजसेवी एवं कोर कमेटी सदस्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला अध्यक्षों में कानपुर नगर से राधेश्याम यादव, कानपुर देहात से संजय यादव जालौन से राम प्रताप सिंह सेंगर, झांसी से रेखा यादव, उन्नाव से रोहित निषाद, सुल्तानपुर से कुसुम लता, वाराणसी से अभिषेक सिंह संभल से पवन कठेरिया कासगंज से महेंद्र पाल सिंह अमेठी से रमाकांत बहराइच से नन्हे राहुल यादव बांदा से सोहनलाल वही छतरपुर मध्य प्रदेश से अमित गुप्ता के साथ साथ भारी संख्या में ऑपरेशन विजय के पदाधिकारियों, योद्धाओं व शुभचिंतकों के अलावा मीडिया बंधुओ ने भी शिरकत की।


      

No comments