नीट परीक्षा में सफलता के बाद एमबीबीएस में हुआ सलेक्शन, लोगों ने दी बधाई शुभकामनाएं - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नीट परीक्षा में सफलता के बाद एमबीबीएस में हुआ सलेक्शन, लोगों ने दी बधाई शुभकामनाएं

 


संतकबीरनगर नीट परीक्षा में सफलता के बाद एमबीबीएस में हुआ सलेक्शन, लोगों ने दी बधाई शुभकामनाएं बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत औरहिया मंझरिया का रहने वाला,,शिव शंकर कन्नौजिया पुत्र ,  स्वगीर्य हरि प्रसाद कन्नौजिया का सलेक्शन एमबीबीएस की पढ़ाई गाज़ीपुर में कालेज मिला है छात्र के इस सफलता पर लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

आपको बताते चलें कि छात्र की शिक्षा दीक्षा हाईस्कूल तक गांव के निकट आर, बी,सी ,एजुकेशनल एकादमी भरवलिया खुर्द में हुई ,इन्टर मीडिएट रमवापुर सरकारी विद्यालय से लेने के बाद बस्ती में रहकर बुद्धा लाइब्रेरी में आनलाइन तैयारी तैयारी की तीसरे बर्ष में मिली सफलता

बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत औरहिया मंझरिया का रहने वाला, शिव शंकर कन्नौजिया का दो वर्ष पूर्व पिता का साया सिर से उठ गया है माता एक ग्रृहणी है चार भाइयों  में सबसे छोटा है दो बड़े दिनेश कुमार,और कपिल देव मुम्बई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं तीसरे नम्बर का भाई दयाशंकर कन्नौजिया सफाई कर्मचारी के पद पर बेलहर क्षेत्र में कार्यरत हैं भाई की पढ़ाई में भरपूर सहयोग करने का परिणाम है कि गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई में सलेक्शन हुआ , सफाई कर्मचारी अध्यक्ष ध्रुव चन्द्र कन्नौजिया, देवेंद्र कुमार,राजेश कुमार चौधरी , ऋषि कुमार,समेत अनेक लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दी  छात्र शिव शंकर कन्नौजिया ने बताया कि हमारी इच्छा थी एक चिकित्सक बनकर जनता की सेवा करू।

No comments