बेटी ने राजधानी में लहराया परचम, भाला फेंक एवं गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बेटी ने राजधानी में लहराया परचम, भाला फेंक एवं गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक

 


संतकबीरनगर जनपद की बेटी ने राजधानी में लहराया परचम, भाला फेंक एवं गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर  दो स्वर्ण पदक एवं एक काश्य पदक अपने नाम कर माता पिता का किया नाम रोशन, लोगों ने दी बधाई शुभकामनाएं बेलहर विकास खण्ड क्षेत्र ग्राम पंचायत अमरडोभा की रहने वाली कक्षा 10  की छात्रा कनिष्का, पिता का नाम राजेन्द्र प्रसाद गोड़ माता का नाम सुनीता कुमारी गोंड ने राजधानी लखनऊ के पब्लिक स्कूल( एल .पी. एस) में भाला फेंक एवं गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता पिता एवं जनपद का नाम रोशन किया है सभी शुभचिंतकों ने बधाई शुभकामनाएं दी।आपकों बताते चलें बेलहर  विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरडोभा का रहने वाले एक मध्यम वर्गीय परिवार राजेंद्र प्रसाद गौड़ लखनऊ में बच्चों कोचिंग पढ़ाने का काम करते हैं और पत्नी सुनीता कुमारी गोंड कन्नौज मेडिकल कॉलेज में सिस्टर इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं उन्हीं की बेटी जो कक्षा दसवीं में पढ़ती है  लखनऊ के पब्लिक ( एल पी एस) स्कूल में भाला फेंक और गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त कर दो स्वर्ण पदक एवं एक काश्य पदक  अपने नाम किया, लोगों ने दी बधाई शुभकामनाएं। बेटी अनुष्का ने बताया कि हमारी इच्छा है कि आने वाले समय में देश का नाम रोशन करूं और गोल्ड मेडल पाकर माता पिता को गौरवान्वित महसूस कराऊं।


No comments