इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा 140 करोड़ देशवासियों के हित में यात्रा के प्रति पूरे समाज में भारी उत्साह व जोश- शिवमंगल सिंह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा 140 करोड़ देशवासियों के हित में यात्रा के प्रति पूरे समाज में भारी उत्साह व जोश- शिवमंगल सिंह

 


देश व समाज हितार्थ 15 अगस्त 2024 कानपुर से गैर राजनीतिक, देशव्यापी, "ऑपरेशन- विजय" (बुराइयों के खिलाफ जंग) द्वारा इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा अपनी 04 सूत्री सरकार से मांगों के साथ निकाली जा रही है। जिसका नेतृत्व ऑपरेशन विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ऑपरेशन विजय कारगिल में अहम भूमिका निभाने वाले शिवमंगल सिंह आईपी कर रहे हैं, जो पिछले 2011 से समाज में व्याप्त सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ साथ देश व समाज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर करने हेतु संघर्षरत है, जिन्होंने अब देश व समाज से सामाजिक बुराइयों एवं अव्यवस्थाओं को उखाड़ फेंकने हेतु, अपना निर्णायक संघर्ष शुरू किया है। जिसके तहत उन्होंने सामाजिक बुराइयों को संरक्षण ना देने देने वाली समाज हितार्थ 04 मांगे सरकार के सामने रखकर सबसे पहले उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलो में व उसके बाद देश के अन्य राज्यों अन्य राज्यों में इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा निकालने का फैसला किया है। जिसके तहत 15 अगस्त 2024 को कानपुर में ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय इस्पात नगर पनकी से मोतीझील तक इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा ऑपरेशन विजय के संघर्षशील पदाधिकारियों, योद्धाओं एवं शुभचिंतकों के साथ निकाली जा रही है।

 जिसकी तैयारियों की जानकारी देते हुए, ऑपरेशन विजय सुप्रीमो शिवमंगल सिंह आईपी ने कहा कि कानपुर से शुरु होने वाली इंसान व इंसानियत बचाओ यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है व ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने इंसान इंसानियत बचाओ यात्रा में इस्तेमाल होने वाले मुख्य रथ को हाईटेक उपकरणों से सुसज्जित किया है, जिसमें दिन-रात आम जनता को जागरुक करने के साथ-साथ यात्रा को लगातार चलने की अवस्था की गई है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि कानपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले कानून की धारा 144 की जगह नए कानून की धारा 163 लगाई गई है, जिस पर उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन को इंगित करते हुए कहा कि हमारी यात्रा किसी सरकार या पुलिस प्रशासन आदि के विपरीत नहीं बल्कि समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों व अव्यवस्थाओं के वितरित है। हमारी इस यात्रा में शामिल ऑपरेशन विजय के योद्धा व पदाधिकारी बहुत थी अनुशासित है, जिनके द्वारा समाज में किसी भी प्रकार की किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी व यात्रा पूरी तरह राष्ट्रीय ध्वज व देशभक्ति गानों एवं अपनी मांगों की आवाज के साथ निकाली जाएगी।


     

No comments