इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन® स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर झंडारोहण कार्यक्रम करेगी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन® स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर झंडारोहण कार्यक्रम करेगी

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन® के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण कार्यक्रम 15 अगस्त 2024, दिन - बृहस्पतिवार, समय - सुबह 9 :00, स्थान - राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय - मिडिया हाउस, गाज़ी रौजा तिराहा, गोरखपुर, उ. प्र. में आयोजित है। झंडारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब फैय्याज अहमद ब्यूरो चीफ़ गोरखपुर - जे के 24 ×7 न्यूज { न्यूज चैनल} एवं विशिष्ट अतिथि सेराज अहमद कुरैशी राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन रहेंगे।

आप सभी पत्रकार साथियों से गुजारिश है कि समय से उपस्थित  होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

उक्त जानकारी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्वांचल नवेद आलम ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

No comments