हाइवे पर सड़क हादसे में रामपुर के हाजी पिता-पुत्रों समेत पांच की मौत
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रामपुर के पिता-पुत्रों समेत पांच की मौत हो गई। रामपुर जिले के थाना स्वार क्षेत्र के मुकरमपुर गांव निवासी दंपति हज पर गए थे। हाजियों को स्वार से दिल्ली लेने उनके परिवार के सदस्य गए थे, जो दिल्ली से वापस कार से रामपुर अपने गांव मुकरंमपुर आ रहे थे। मुरादाबाद रामपुर के बीच हाइवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें मुकरंमपुर निवासी पिता हाजी अशरफ और उनके बेटे आरिफ, नक्शे, इंतेखाब व कार चालक अहसान की मौत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है।
हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए चमरौआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे व जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने सरकार व प्रशासन से मृतकजनों के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए मदद की गुहार की है।
Post a Comment