रतन टाटा को मिले भारत रतन डा बेचन प्रसाद यादव - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

रतन टाटा को मिले भारत रतन डा बेचन प्रसाद यादव


 86 वर्षीय भारत के महान उद्योगपति एवं समाजसेवी रतन टाटा जी के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय  अपना देश अपना प्रदेश फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष  बेचन प्रसाद यादव बताया कि देश के बड़े उद्योगपती टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्यविभूषण रतन टाटा के निधन पर व्यापारीयो ने शोक व्यक्त करते हुए एक दूरदर्शी राष्ट्रभक्त कारोबारी लेकिन साधारण इंसान की तरह दिखने वाले महान व्यक्तित्व के मालिक 

रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। वह ऐसे व्यवसायी थे जिनके लिए वित्तीय धन और सफलता तब सबसे उपयोगी थी जब इसे वैश्विक समुदाय की सेवा में लगाया जाय।

No comments