प्रधानों तथा पंचायत कर्मियों की कार्यशाला सम्पन्न - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

प्रधानों तथा पंचायत कर्मियों की कार्यशाला सम्पन्न

 


सन्त कबीर नगर विकास खण्ड बेलहर कला सभागार में भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ शाखा की ओर से वृहस्पतिवार को टीम द्वारा ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों तथा पंचायत सहायकों के साथ कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।टीम के सदस्यों ने उपस्थित लोगों को भारतीय मानक ब्यूरो के विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दिया।इस दौरान एडीओ पंचायत पंकज सिंह ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत अधिकारी,पंचायत सहायक आपस में मिलकर विकास प्रक्रिया की गुणवत्ता और प्रभावकारिता में सुधार करने में महत्वपूर्ण सहयोग कर सकते हैं।कार्यशाला में ग्राम विकास अधिकारी देवेश कुमार गोस्वामी, सुशील कुमार सिंह,राजेश कुमार कुशवाहा, सौरभ चौधरी,ग्राम पंचायत प्रतिनिधि फिरोज अहमद,लालचन्द्र चौहान,धर्मेंद्र सिंह उर्फ सबलू सिंह विश्वनाथ मौर्य,राधेश्याम मौर्य, विनय दूबे, सुनील कुमार राय,लक्ष्मण यादव, पंचायत सहायक अंकित कुमार यादव राहुल चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments