फर्जी तरीके से पैसा निकालने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सन्त कबीर नगर विकास खण्ड बेलहर कला में इस समय जमकर खेल हो रहा है। काम सिर्फ का कागजो में दौड़ रहा है और अच्छी खासी रकम हड़पकर आपस मे बन्दर बाट हो जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत मंझरिया पठान में बुद्धवार को आडिट के दौरान जब ग्रामीणों को पता चला कि गांव में गांव के विकास के नाम पर ग्राम प्रधान ने सुखारी के खेत से मोहनवा नाला तक कि खुदाई के नाम पर लाखों रुपये निकाल लिये गए है तब ग्रामीणों के पैर तले जमीन खिसक गई।तब ग्रामीणों ने मौके पर चलकर जांच करने की बात कही तो हंगामा हो गया लेकिन जैसे तैसे ऑडिट टीम में कोरम पूरा कर चलते बने। उसी काम की जानकारी के लिए जब बृहस्पति वार को मीडिया के लोगो ने जानकारी ली तो पता चला कि सुखारी के खेत से मोनहवा नाला नरेगा तहत कुल 1215 मावन दिवस दिखाकर लाखो रुपये निकाल लिया गया है जबकि मौके पर प्रत्यशियों के अनुसार कुल 50 लोग भी काम नही किये हुवे है। इस संदर्भ में जब ग्रामीण रामनयन,रामबेलास,रामदेव,अर्जुन,बुद्धिलाल यादव सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया कि इस काम की जांच हो और पैसे की रिकबरी हो नही तो हम लोग ब्लाक पर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
Post a Comment