देहात में विद्युत करंट से मरी दो भैंसों के पीड़ित को न्याय दिलाने पहुंचे विवेश यादव ने कहा सरकारी ढांचे की लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

देहात में विद्युत करंट से मरी दो भैंसों के पीड़ित को न्याय दिलाने पहुंचे विवेश यादव ने कहा सरकारी ढांचे की लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त


 कानपुर देहात के ग्राम तरौंदा थाना गजनेर में बिजली के खंभे की चपेट में आकर दो गर्भवती दुधारू भैंसों की मौके पर मौत हो गई, जिसकी शिकायत पीड़ित नरेंद्र सिंह ने थाना गजनेर व बिजली विभाग में की परंतु एक दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो पीड़ित ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी ऑपरेशन विजय के कंट्रोल रूम नंबर के माध्यम से ऑपरेशन विजय मुख्य कार्यालय कानपुर को दी, जिसकी सूचना मिलते ही ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव (एड. हाईकोर्ट) ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए, अपने कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ो पदाधिकारी के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पीड़ित व ग्राम वासियों से मिलकर घटना की जांच कर सत्य पाया।

    जिसके उपरांत प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवेश यादव ने घटनास्थल से ही दक्षिणांचल विद्युत विभाग के निर्देशक राजीव शर्मा एवं अकबरपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी तनु उपाध्याय से फोन पर बात कर घटना से अवगत कराते हुए त्काल कार्रवाई हेतु कहा, जिसके परिणाम स्वरूप घटनास्थल पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप सोनी एवं अवर अभियंता विनोद कुमार के साथ क्षेत्रीय लेखपाल ने पहुंचकर जांच संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर पीड़ित को 02 लाख 60 हजार रुपए नुकसान के अनुसार मुआवजा दिलाने हेतु अपनी रिपोर्ट बनाई व पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर तत्काल पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत भैंसो का पोस्टमार्टम किया। 

    ऑपरेशन विजय के सैकड़ो पदाधिकारियों व योद्धाओं की मौजूदगी में करीब 2 घंटे की इस कार्रवाई के उपरांत ग्राम तरौंदा में क्षतिग्रस्त विद्युत खंबे एवं लाइन को तत्काल प्रभाव से बदला गया एवं पीड़ित परिवार को 2 लाख 60 हजार रुपए मुआवजा दिलाने हेतु सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कागजी कार्यवाही को पूरा किया एवं पीड़ित हुआ ऑपरेशन विजय की पदाधिकारी को भरोसा दिलाया कि अगले 15 से 20 दिन के अंदर पीड़ित परिवार को मुआवजा हर हालत में दिलवा दिया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए ऑपरेशन विजय के मीडिया प्रभारी शिवम कुमार ने बताया कि ऑपरेशन विजय के इस अभूतपूर्व सहयोग एवं तत्काल कार्यवाही से पीड़ित परिवार के साथ-साथ ग्राम तरौंदा के सभी ग्रामवासी बहुत प्रसन्न हुए एवं ऑपरेशन विजय के निस्वार्थ सहयोग की दिल से सराहना की साथ ही ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद ने सभी ग्रामीणों को भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी आने पर सहयोग देने का आश्वासन दिया।पीड़ित परिवार को राहत दिलाने घटना स्थल पर पहुंचे ऑपरेशन विजय के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव विवश यादव (एडवोकेट) हाईकोर्ट इलाहाबाद के साथ संजय यादव (जिलाध्यक्ष) कानपुर देहात, राधेश्याम यादव (जिलाध्यक्ष) कानपुर नगर, पुष्पेंद्र कुमार(महा सचिव) कानपुर देहात , प्रदीप कुमार (विधानसभा अध्यक्ष), रविशंकर  (विधानसभा अध्यक्ष) ,हिमांशु गुप्ता, शिवशंकर, विनोद विश्वकर्मा सहित सैकड़ो ऑपरेशन विजय योद्धा एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल रहे।


         

No comments