कल से सुल्तानपुर का सियासी तापमान बढ़ाएंगे दिग्गज - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

कल से सुल्तानपुर का सियासी तापमान बढ़ाएंगे दिग्गज

 


छठे चरण के लिए 25 मई को जिले में मतदान होना है, वहीं कल से सपा, बसपा वह भाजपा पूरा जोर लगाकर मतदाता को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश करेंगे, कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद  संजय सिंह एक जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, निषाद वोटरों को सपा में जाने से रोकने के लिए वह भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे

21 मई को भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजेथुआ महावीरन में जनसभा को संबोधित करेंगे ,वही 22 में को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लंभुआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, और 23 मई को डिप्टी सीएम केशव मौर्य सुल्तानपुर में रोड शो करेंगे

बसपा की तरफ से 22 मई को बसपा अध्यक्ष मायावती मोतीगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगी

समाजवादी पार्टी की तरफ से 22 मई को डिंपल यादव पयागीपुर से गोलाघाट तक रोड शो करेगी।

No comments